ICAR IARI Technician T-1 Science Practice Test 1 हेल्लो दोस्तों आज ICAR IARI Technician T-1 पहले पड़ाव की एग्जाम हे कुछ छात्रों को और कुच छात्रों को 3 दिन बाद एग्जाम हे और ये एग्जाम 05 मार्च तक चलेगी
तो आज हम आप सबके के लिए लेके आये हे विज्ञान की प्रक्टिस टेस्ट जिस की मदद से आगे 2 3 इन में आने वाली एग्जाम ICAR IARI Technician T-1 जिन छात्रों ने हिशा लिया उन सबको आचे अंक मिल सके
ये टेस्ट अपने सभी दोस्तों के साथ सेर करे जो एस एग्जाम कि तैयारी कर रहे हे
Q1. टार्टरिक अम्ल ________ में नहीं पाया जाता है। ?
- इमली
- अंगूर
- कच्चा आम
- पालक
Ans : पालक
Q2. निम्नलिखित में से सबसे कम गलनांक किसका है?
- कार्बन
- चाँदी
- पारा
- सोना
Ans: पारा
Q3. लाल चींटियों में पाया जाता है ? ]
- ऐसीटिक अम्ल
- बेन्जोइक अम्ल
- फॉर्मिक अम्ल
- सल्फ्यूरिक अम्ल
Ans : फॉर्मिक अम्ल
Q4.किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके ? ]
- आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है ।
- बाहरी पृष्ठ पर रहता है ।
- कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है ।
- उपर्युक्त सभी सत्य है ।
Ans : बाहरी पृष्ठ पर रहता है ।
Q5. किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है ? ]
- चना
- मटर
- सोयाबीन
- अरहर
Ans : सोयाबीन
ICAR IARI Technician T-1 General Knowledge Practice Paper Set 1
Q.6.कौनसी गैस ” हरित ग्रह प्रभाव ” में योगदान नहीं देती है ? ]
- नाइट्रोजन
- कार्बन डाइ ऑक्साइड
- सोडियम सल्फेट
- क्लोरो फ्लुओरो कार्बन
Ans : नाइट्रोजन
Q.7 निम्नलिखित में से मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति की जरूरत होती है ? ]
- एंटीबायोटिक्स
- इंसुलिन
- पेनिसिलिन
- स्ट्रेप्टोमाइसिन
Ans : इंसुलिन
Q8. फाइलेरिया नामक रोग उत्पन्न होता है ? ]
- ऐस्कैरिस द्वारा
- वुचेरिया बेनक्राफ्टी द्वारा
- प्लाज्मोडियम द्वारा
- टीनिया सोलियम द्वारा
Ans : वुचेरिया बेनक्राफ्टी द्वारा
Q.9 तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक होते है ? ]
- यूरेनियम
- रेडियम
- हाइड्रोजन
- पोलोनियम
Ans : रेडियम
Q.10 हीरा चमकदार दिखायी देता है ? ]
- परावर्तन के कारण
- अपवर्तन के कारण
- प्रकीर्णन के कारण
- सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण
Ans : सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण
Q.11 शीत रक्तीय प्राणी है ? ]
- मछली
- मेंढक
- छिपकली
- ये सभी
Ans : ये सभी
Q.12 पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है , जब प्रकाश जाता है ? ]
- हीरे से काँच में
- जल से काँच में
- वायु से जल में
- वायु से काँच में
Ans : हीरे से काँच में
Q.13 कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है ? ]
- सॉफ्टवेयर
- हार्डवेयर का
- दोनों का
- किसी का नहीं
Ans : सॉफ्टवेयर
Q.14 मूत्र रोगों में प्रयुक्त ” यूरोट्रोपीन ” बनायी जाती है ? ]
- क्लोरोफार्म से
- नाइट्रोबेन्जीन से
- ऐसीटिक अम्ल से
- फॉर्मल्डिहाइड से
Ans : फॉर्मल्डिहाइड से
Q.15 ” स्पैम ” किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ? ]
- कम्प्यूटर
- कला
- संगीत
- खेल
Ans : कम्प्यूटर
Q.16 निम्न में अस्थायी कण है ? ]
- प्रोटॉन
- इलेक्ट्रॉन
- न्यूट्रॉन
- अल्फा – कण
Ans : इलेक्ट्रॉन
Q.17 लेसर का आविष्कार किसने किया था ? ]
- सर फ्रेंक ह्निटल
- फ्रेड मोरिसन
- टी . एच . मेनन
- सेमूर क्रे
Ans: टी . एच . मेनन
Q.18 ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है ? ]
- कंकालीय ऊतक का
- पेशीय ऊतक
- उपास्थि ऊतक
- वसामय ऊतक
Ans : वसामय ऊतक
Q.19 पैडोलॉजी निम्न वैज्ञानिक अध्ययन से सम्बन्धित है ? ]
- वायुमण्डल
- मिट्टी
- प्रदूषक
- बीज
Ans : मिट्टी
Q.20 कैलामीन किस धातु का अयस्क है ? ]
- जस्ता
- लोहा
- ताँबा
- सोना
Ans : जस्ता
Q.21 वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ? ]
- उत्तल दर्पण में
- समतल दर्पण से
- अवतल दर्पण में
- इनमें से सभी
Ans : समतल दर्पण से
Q.22 वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ? ]
- उल्टा
- सीधा
- सीधा और उल्टा
- इनमें से कोई नहीं
Ans : उल्टा
Q.23 वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ? ]
- उत्तल दर्पण
- अवतल दर्पण
- समतल दर्पण
- उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
Ans : उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
Q.24 एंजाइम उत्प्रेरक किसका उदाहरण है? ]
- स्वतन्त्र उत्प्ररेक
- विजातीय उत्प्रेरक
- सजातीय उत्प्रेरक
- प्रेरित उत्प्रेरक
Ans : सजातीय उत्प्रेरक
Q.25 प्रयोगशाला गैस किसके विघटन से बनाते हैं ? ]
- गैसोलीन
- डीजल
- ईंधन तेल
- केरोसीन
Ans : केरोसीन
Desclimer : हमारे द्वरा तैयार किये किस बी प्रश्न ICAR IARI Technician T-1 की एग्जाम में आएगी उस की कोई जिमेदारी हूँ नहीं लेते हमने सिफ छात्रों कीतैयारी और अची हो सके एस हेतु से ये टेस्ट तैयार किया गया हे .